बिल्ली


बिल्ली
(बालगीत)

दबे पाँव से आई बिल्ली ।
घर में धूम मचाई बिल्ली ।।
काली भूरी आँखो वाली ।
अपनी पूँछ हिलाई बिल्ली ।।

चूहा राजा घूम रहा था।
सरपट दौड़ लगाई बिल्ली ।।
भागा चूहा बिल के अंदर ।
 माथ पकड़ पछताई बिल्ली ।।

भूख लगी तो म्याऊँ म्याऊँ।
अब आवाज लगाई बिल्ली ।।
घूम घूम कर इधर उधर से ।
घर में सेंध लगाई बिल्ली ।।

कूद फाँद कर सींके ऊपर ।
चाँटे दूध मलाई बिल्ली ।।
डंडा लेकर मुन्ना पहुँचा।
भगकर जान बचाई बिल्ली ।

महेन्द्र देवांगन माटी
पंडरिया छत्तीसगढ़

Mahendra Dewangan Mati


Comments

Popular posts from this blog

रोटी

मुर्गा बाँग लगाता है

जीवन